स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल ढ़ाई साल बाद क्वार्टर फाइनल में, सेरेना भी खिताब के और करीब पहुंची

नई दिल्ली: ढाई साल से ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए तरस रहे स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने सोमवार को नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने अंतिम आठ में जगह बना ली है।वहीं वूमेन सिंगल्स में सेरेना विलियम्स अपने रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम से एक खिताब दूर हैं। सेरेना ने रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम के और पास पहुंचते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने चेक गणराज्य की 16वीं वरीय बारबोरा स्ट्रीकोवा को 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना ब्रिटेन की जोहाना कोंटा से होगा। इस नौवीं वरीय खिलाड़ी ने रूस की 30वीं वरीय इकटेरिना मकरोवा को आसानी से 6-1, 6-4 से हराया।

ढ़ाई साल बाद नडाल क्वार्टर फाइनल में

नडाल ने मुकाबले में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 6-3, 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी और ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। क्वॉर्टर फाइनल में नडाल का सामना कनाडा के मिलॉस राओनिक से होगा, जिन्होंने सोमवार को ही स्पेन के रोबर्टो बाउतिस्ता को दो घंटे 52 मिनट में 7-6 (8-6), 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी।

नडाल ने 2014 फ्रेंच ओपन के बाद कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। बीता वर्ष तो उनके लिए काफी खराब रहा। मेलबर्न में नडाल ने सिर्फ एक बार 2009 में ट्रॉफी जीती है।

Related Articles

Back to top button