स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के मुकाबले में जीती कैरोलिन वोजनियाकी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में आज यानि बुधवार को कैरोलिन वोजनियाकी का मुकाबला जाना फेट से खेला गया. बता दें कि पूर्व वर्ल्ड नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी डेनमार्क की वोजनियाकी ने क्रोएशिया की जाना फेट को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. यह महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर का मैच था.ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर के मुकाबले में जीती कैरोलिन वोजनियाकी

वोजनियाकी ने फेट को 3-6, 6-2, 7-5 सेटों में हराकर तीसरे दौर में अपना कदम रखा. अब वोजनियाकी का मुकाबला अमेरिका की निकोल गिब्स या नीदरलैंड्स की किकि बर्टेस से होगा. 27 वर्षीय वोजनियाकी इस जीत से काफी खुश हैं और खेल ख़त्म होने के बाद मीडिया से रूबरु होते हुए उन्होंने कहा कि यह मुकाबला थोड़ा मुश्किल भरा रहा, और अगले मैच के लिए तैयार हूँ. 

इसके अलावा यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने भी दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है. स्वितोलीना ने चेक गणराज्य की केटरीना सिनियाकोवा को शिकस्त देकर तीसरे दौर में अपना स्थान पुख्ता कर लिया. अब तीसरे दौर के मुकाबले में यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना को टक्कर देने उनकी हमवतन मार्टा कोस्तयुक उनके सामने होंगी.

Related Articles

Back to top button