क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई का क्यों जताया आभार, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल लीग में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद भारत में फंसे थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने बोला कि वो आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दल की सुरक्षित और जल्द लौटना सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई के आभारी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव में कुछ दिन रहने के बाद अपने देश लौटने वाले है. पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोरोना के मामले निकलने पर इस टी-20 टूर्नामेंट के निलंबित होने के लगभग दो हफ्ते बाद सिडनी पहुंचे.
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने हॉकले के हवाले से बोला कि, हम खुश हैं. उनके सुरक्षित और जल्द स्वदेश भेजने का इंतजाम करने के लिए हम बीसीसीआई के आभारी हैं.
उनके जहां पहुंचने के बाद मैंने अभी उनसे बात नहीं की है, संदेश साझा किये हैं और मुझे यकीन है कि वे राहत महसूस कर रहे हैं और घर लौटकर खुश हैं.
14 प्लेयर्स समेत ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल आईपीएल 2021 के निलंबन के बाद छह मई को मालदीव के लिए निकलना हुआ था, क्योंकि भारत में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बाद यहाँ की सरकार ने भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगाया था.
प्लेयर्स के अलावा यहां पहुंचे समूह के सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटर भी हैं, जो सभी आईपीएल के निलंबन के बाद चार्टर्ड विमान से मालदीव आये थे.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटर अपने शहरों के लिए रवाना होने से पहले सिडनी के होटलों में 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos