स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और कोच लीमन ने कहा, भारत पर रहम नहीं दिखाएंगे

101208-darren-steveदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ सिडनी: भले ही उन्होंने सीरीज पर कब्जा कर लिया है लेकिन जीत की भूख अभी मिटी नहीं है और इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कोच डेरेन लीमन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ शनिवार को सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगी। 

ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंड खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 4-0 की बढ़त बना रखी है। इस दौरान उसने दो 300 से अधिक के लक्ष्य हासिल किये। स्मिथ ने कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारा लक्ष्य 5-0 है। हमने कुछ अच्छी वनडे क्रिकेट खेली है। इसलिए यह इन गर्मियों का शानदार अंत होगा। कैनबरा में दबाव की परिस्थितियों में हमने जिस तरह से अपने कौशल का नमूना पेश किया वह सुखद है। लेकिन हम निश्चित तौर पर खुद को अजेय नहीं मान रहे हैं लेकिन हमें अपने कौशल पर पूरा विश्वास है।’ 

लीमन ने भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर औपचारिक मैच का सिंड्रोम हावी नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है चाहे वह 5-0 हो या 4-1 या 3-2 यह मायने नहीं रखता है। जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिये क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप असल में प्रत्येक मैच जीतना चाहते हो। हमें अपना काम करना है और इस दौरान दर्शकों का भी मनोरंजन करना है।’ 

Related Articles

Back to top button