स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने विराट कोहली से कहा- अपनी टीम में रखना चाहूंगा

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है. उन्होंने विराट की बल्लेबाजी में संतुलन को अविश्वसनीय बताया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. यह उनका वनडे में 39वां शतक है. उनकी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

मैच के बाद लैंगर से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या कोहली का उन पर उसी तरह का प्रभाव है जिस तरह तेंदुलकर का था. लैंगर ने कहा कि भारतीय कप्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी वही प्रभाव है, जो अपने जमाने में सचिन का हुआ करता था. लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट से हार के बाद कहा, ‘मैं इन दोनों को अपनी टीम में रखना चाहूंगा. सचिन अविश्वसनीय क्रिकेटर थे. मैं उन्हें खेलते हुए देखता था और ऐसा लगता था कि जैसे वह ध्यानमग्न हैं. वह बेहद शांतचित्त होकर खेलते थे और इसलिए उनके रिकॉर्ड अद्वितीय हैं.’

उन्होंने कहा, ‘विराट भी यही काम कर रहे हैं. वह बल्लेबाजी में शांति से काम लेते हैं और बेहद प्रतिस्पर्धी हैं और तकनीकी तौर पर उनका संतुलन अविश्वसनीय है. खेल के सभी प्रारूपों में हर तरह का शॉट खेलना उनके लिए आसान काम है.’ भारत को इस मैच में जीत दिलाने में कोहली के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने भी अहम योगदान दिया और आखिर तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई.

लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों के लिए यह फायदे की बात है कि उनका सामना कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटरों से हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) कड़ा प्रतिस्पर्धी हैं और उनकी एकाग्रता अतुलनीय है. सचिन, विराट और धोनी ये सभी महानतम खिलाड़ी हैं. हमारे खिलाड़ी वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं और इस अनुभव से वे बेहतर खिलाड़ी बनेंगे.’

लैंगर ने शॉन मार्श की भी तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक लगाया. उन्होंने कहा, ‘शॉन मार्श की पारी बेहतरीन थी. हमने कुछ अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई थीं, लेकिन हम बड़े शतक की बात कर रहे थे और शॉन ने ऐसा किया.’

उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सीरीज का दूसरा वनडे जीतकर बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह (धोनी) अपने रंग में दिखे. धोनी ने 54 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button