स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई

england-celebबर्मिंघम (ब्रिटेन) : इयान बेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे ही दिन चाय से पहले ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बेल (नाबाद 65) और जो रूट (नाबाद 38) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दो विकेट पर 124 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस दौरान सलामी बल्लेबाजों कप्तान एलिस्टेयर कुक (07) और एडम लिथ (12) के विकेट गंवाए लेकिन बेल और रूट ने आसानी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले पीटर नेविल और मिशेल स्टार्क के जुझारू अर्धशतकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को 121 रन का लक्ष्य ही दे पाई। विकेटकीपर नेविल (59) और तेज गेंदबाज स्टार्क (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 265 रन पर सिमट गई। सीरीज का चौथा टेस्ट गुरुवार से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (77) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

Related Articles

Back to top button