स्पोर्ट्स

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: ज़ोरदार पंचेज से सोनिया ने कटाया फाइनल का टिकिट

एजेंसी/ l_boxing-1464327559विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एकमात्र बची भारतीय उम्मीद स्टार महिला मुक्केबाज सोनिया लाठेर ने 57 किलोग्राम वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हुआ है।  उन्होंने सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान की आइझान खोजाबेकोवा को एकतरफा अंदाज में 3-0 से मात देते हुये खिताबी मुकाबले में स्थान बनाने में सफलता हासिल की। 

24 वर्षीय सोनिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और अपने जोरदार पंचों से विपक्षी मुक्केबाज को पस्त करते हुए फाइनल का सफर तय किया। सोनिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत की छह वर्ष बाद स्वर्ण पदक हासिल करने की उम्मीदें बन गई हैं। इससे पहले वर्ष 2010 में स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने 48 किग्रा वर्ग में पीले पदक पर कब्जा जमाया था। 

गौरतलब है कि इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और इस बार पदक जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद समझी जाने वाली मैरीकाम तथा सरिता देवी को क्रमश: 51 किग्रा और 60 किग्रा वर्ग में पहले ही हारकर पदक की होड़ से बाहर हो जाना पड़ा था। 

 
 

Related Articles

Back to top button