स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच इसी फॉर्म के साथ खेलना चाहता हूं: हार्दिक पंड्या

100499-pandyaमुंबई : बड़ौदा के आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या घरेलू प्रदर्शन के अपने मौजूदा फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में भी बरकरार रखना चाहते है जिसके लिये भारतीय टीम में उनका चयन किया गया है।

पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ 46 गेंद में नाबाद 86 रन बनाने के बाद कहा, ‘राष्ट्रीय टीम में चुने जाने से आपका मनोबल काफी बढ़ता है। मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये मेरा चयन हुआ है लिहाजा मुझे अभ्यास सत्रों में अधिक मेहनत करनी पड़ी। इससे मुझे काफी मदद मिली। इस फॉर्म को मैं ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखूंगा।’ उन्होंने कहा,‘लीग चरण में मैने अच्छी बल्लेबाजी की और उस फार्म को यहां बरकरार रखा। मुझे जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा गया तो काफी खुशी हुई क्योंकि मैने हमेशा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है।’ 

उन्होंने कहा कि आईपीएल के पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने का उन्हें काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में मिलने वाला अनुभव अद्भुत है। मुझे रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला। यदि मैं भारत के लिये खेलता तो भी वह मुझे गेंद नहीं डालते। आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा।’ उन्होंने कहा, ‘पोंटिंग हमेशा कहते रहे हैं कि मुझे लगातार मेहनत करनी होगी। सचिन तेंदुलकर ने भी यही बात कही कि मेहनत करो तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’

Related Articles

Back to top button