स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच इसी फॉर्म के साथ खेलना चाहता हूं: हार्दिक पंड्या
मुंबई : बड़ौदा के आक्रामक बल्लेबाज हार्दिक पंड्या घरेलू प्रदर्शन के अपने मौजूदा फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में भी बरकरार रखना चाहते है जिसके लिये भारतीय टीम में उनका चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल के पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिये खेलने का उन्हें काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में मिलने वाला अनुभव अद्भुत है। मुझे रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके साथ अभ्यास करने का मौका मिला। यदि मैं भारत के लिये खेलता तो भी वह मुझे गेंद नहीं डालते। आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा।’ उन्होंने कहा, ‘पोंटिंग हमेशा कहते रहे हैं कि मुझे लगातार मेहनत करनी होगी। सचिन तेंदुलकर ने भी यही बात कही कि मेहनत करो तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’