राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल टीम चीन में दो मैच खेलेगी

footballनयी दिल्ली। एशियाई खेलों में जाने वाली भारत की अंडर 23 राष्ट्रीय पुरूष फुटबॉल टीम दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले इन प्रतिष्ठित खेलों से पूर्व चीन के दो दिवसीय दौरे पर जाएगी और वहां दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। नियमों के अनुसार सुनील छेत्री की अगुआई वाली टीम में दो अन्य सीनियर खिलाड़ी रोबिन सिंह और फ्रांसिस फर्नांडिस होंगे। भारतीय टीम 29 अगस्त को चाइनीज सुपर लीग की शंघाई ईस्ट एशिया जबकि छह सितंबर को जियांग्सू सैंती से भिड़ेगी। शंघाई ईस्ट एशिया और जियांग्सू सैंती अभी चीन की लीग में क्रमशरू चौथे और सातवें स्थान पर चल रहे हैं। एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत 14 सितंबर को होगी जबकि अन्य खेल प्रतियोगिताएं 20 सितंबर से शुरू होंगी। भारतीय टीम नौ सितंबर को इंचियोन के लिए रवाना होगी। टीम को ग्रुप जी में यूएई और जोर्डन के साथ रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें अंतिम 16 में जगह बनाएंगी। एशियाई खेलों की फुटबॉल स्पर्धा में कुल 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने एशियाई खेलों में 1951 और 1962 में स्वर्ण पदक जीता जबकि 1970 में टीम कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही। भारतीय टीम चीन के ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button