भुवनेश्वर (एजेंसी)। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को लगातार चौथी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 11 कैबिनेट मंत्रियों सहित कुल 21 मंत्रियों ने भी उनके साथ शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल एस. सी. जमीर ने 67 वर्षीय पटनायक व अन्य मंत्रियों को राजभवन में आयोजित समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने शिरकत की। पटनायक ने अंग्रेजी में शपथ ली। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर उनके समर्थन में नारे लगाए। कैबिनेट मंत्रियों में दामोदर राउत देबी प्रसाद मिश्रा प्रदीप कुमार अमात बिजयश्री राउत्रे बद्री नारायण पात्र बिक्रम केशरी अरुख लाल बिहारी हिमिरिका प्रदीप महारथी उषा देवी पुष्पेंद्र सिंघदेव और योगेंद्र बेहरा शामिल हैं। 1० राज्य मंत्रियों में अटानु सब्यसाची नायक अरुण कुमार साहू अशोक कुमार पांडा संजय दास बर्मा सुदम मरांडी प्रदीप पाणिग्रही रमेश चंद्र माझी प्रफुल्ल मालिक प्रणब प्रकाश दास और स्नेहांगिनी छुरिया शामिल हैं। पटनायक के पूर्व कार्यकाल में मंत्री रहे पांच नेताओं सूर्य नारायण पात्र महेश्वर मोहंती निरंजन पुजारी रजनीकांत सिंह और सुब्रत तरई को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला। मुख्यमंत्री पटनायक ने इसके बाद मंत्रियों के बीच विभिन्न विभागों का बंटवारा किया। पटनायक ने गृह प्रशासन जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग अपने पास रखे हैं। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया। प्रफुल्ल कुमार मलिक को पहली बार इस्पात एवं खनन जैसा महत्वपूण मंत्रालय दिया गया जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता दामोदर राउत को आबकारी एवं समन्वय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। देबी प्रसाद मिश्रा को उद्योग स्कूल एवम जन शिक्षा मंत्रालय प्रदीप महारथी को कृषि मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्रालय बिजयश्री राउत्रे को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय बिक्रम केशरी अरुख को वन पर्यावरण एवं संसदीय कार्य मंत्रालय तथा अतानू सब्यसाची नायक को स्वास्थ्य सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।
Related Articles
फिर बराबर हुए डीजल-पेट्रोल के दाम, 40 कंपनियों के CEO के साथ आज PM आज फिर करेंगे बैठक
October 15, 2018
केंद्र के बाद उद्धव सरकार ने घटाया वैट, महाराष्ट्र में पेट्रोल 2.08 और डीजल 1.44 रुपये प्रति लीटर और सस्ता
May 23, 2022