फीचर्डराष्ट्रीय

पटनायक ने किया 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन, कहा- तीसरी लहर के लिए तैयारी जारी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) ने मंगलवार को देवगढ़ जिले में वेदांत ग्रुप के सहयोग से तैयार किए गए 100 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह अस्पताल 12 ICU, 32 HDU (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) और एक बाल चिकित्सा (Paediatric) कोविड ICU के साथ पूरी तरह मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा से लैस है. मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार ने अस्पताल में मरीजों को सभी मेडिकल सुविधाएं, दवाएं और भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है.

CM पटनायक ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई एक सामाजिक जिम्मेदारी है. पटनायक ने कहा, “समाज, कॉरपोरेट सेक्टर, PSU (Public Sector Undertakings), राज्य सरकार और केंद्र सरकार सभी को महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.” उन्होंने बताया कि देवगढ़ में पहले से ही 140-बेड वाला कोविड अस्पताल है, जिससे जिले में अब दो कोविड अस्पताल तैयार हो गए हैं.”

“कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई और तीसरी लहर की चेतावनी”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और कई एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी दी है, ऐसे में सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी तैयारी जारी रखे हुए है और राज्य के 30 जिलों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ सभी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया गया है. वहीं, वेदांत ग्रुप (Vedanta Group) के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, “ओडिशा देश में कोविड मैनेजमेंट के मामले में पहले स्थान पर है. मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. वेदांत समूह राज्य में किसी भी कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के साथ सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है, जिसमें टीकाकरण या कोविड मैनेजमेंट भी शामिल है.”

“राज्य के सभी लोगों का हो सके 7-8 महीने के भीतर ही टीकाकरण”

अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “सभी हितधारकों के प्रयासों से, ओडिशा में कोरोना के हालात में सुधार हुआ है.” उन्होंने संबलपुर में एक और कोविड केयर सेंटर को तैयार किए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. एक रिलीज के अनुसार, धर्मेंद्र प्रधान ने टीकाकरण के लिए ओडिशा के प्रयासों की सराहना की और टीकाकरण कार्यक्रम को और भी ठीक तरह से तरीके से चलाए जाने की जरूरत पर बल दिया ताकि राज्य के सभी लोगों का 7 से 8 महीने के भीतर टीकाकरण हो सके.

Related Articles

Back to top button