ज्ञान भंडार

ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 हैंडसेट इस महीने होगा भारत में लॉन्च

obi-worldphone-sf1-video-grab_635x476_71448016826ऐप्पल के पूर्व सीईओ जॉन स्कली द्वारा समर्थित ओबी वर्ल्डफोन कंपनी इस महीने के अंत तक भारत में अपने स्मार्टफोन का नया लाइनअप पेश कर देगी। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस महीने के अंत तक भारत में अपने ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 को लॉन्च करने की जानकारी दी।

ओबी वर्ल्डफोन ने यह भी बताया कि उसने ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 और वर्ल्डफोन एसजे1.5 स्मार्टफोन को हाल ही में वियतनाम और दुबई में लॉन्च किया है।

गौरतलब है कि ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 स्मार्टफोन की बिक्री पिछले महीने शुरू हुई थी। इसके दो वेरिएंट हैं। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 199 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) व 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 249 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। दूसरी तरफ, ओबी वर्ल्डफोन एसजे1.5 को 129 डॉलर (करीब 8,500 रुपये) में पेश किया गया था।

कंपनी की योजना की जानकारी देते हुए ओबी वर्ल्डफोन के सीईओ और सह-संस्थापक नीरज चौहान ने कहा, “हम इस महीने में ही ओबी वर्ल्डफोन को भारत में लॉन्च करने वाले हैं।”

याद रहे कि दोनों ही नए ओबी स्मार्टफोन सेन-फ्रांससिको स्थित प्रोडक्ट स्टूडियो एम्यूनीशन द्वारा डिजाइन किए गए हैं। इस कंपनी ने ही एंड्रॉयड पर बेस्ड ओबी लाइफस्पीड कस्टम यूज़र इंटरफेस डेवलप किया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आएगा। यह यूनीबॉडी मेटालिक एसेंट्स और फ्लोटिंग ग्लास डिस्प्ले से लैस है। स्मार्टफोन में 5 इंच का जेडीआई इन-सेल आईपीएस फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 443 पीपीआई। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0.2 पर चलता है जिसके ऊपर ओबी लाइफस्पीड यूआई मौजूद है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) चिपसेट और एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ आएगा। ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 में माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और सोनी एक्समोर आईएमएक्स214 सेंसर के साथ एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह एक डुअल-सिम फोन है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है और यह एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है। हैंडसेट का डाइमेंशन 146x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम।

Related Articles

Back to top button