स्पोर्ट्स

ओलंपिक (बास्केटबॉल) : कांटे के संघर्ष में डुरंट ने जिताया अमेरिका को स्वर्ण

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की बास्केटबॉल का स्वर्ण पदक एक बार फिर अमेरिका ने अपनी झोली में डाल लिया है। अमेरिका ने शनिवारको खेले गए फाइनल मुकाबले मेंफ्रांस को 5 अंक की लीड से 87-82 से हराया। जीत के हीरो केविन डुरंट रहे, जिन्होंने 29 प्वाइंट्स जुटाए और 6 रिबाउंड किए, जबकि जेसन टैटम ने 19 प्वाइंट्स बनाए और 7 रिबाउंड किए।

इसी तरह फ्रांस के लिए इवान फोर्नियर और रूडी गेबर्ट ने 16-16 प्वाइंट्स जुटाए। अमेरिका ने पहले क्वार्टर की समाप्ति तक 18-22 की लीड रखी थी। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर इस क्वार्टर का 21-22 जबकि तीसरे क्वार्टर में अमेरिका ने 24 के मुकाबले 27अंक जुटा।

चौथे क्वार्टर में फ्रांस ने 19 अंक हासिल किए जबकि अमेरिका के खात में 16 अंक आए लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी टीम विजयी रही। पुरुषों का कांस्य पदक का मुकाबला आस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया के बीच आज ही खेला जाएगा। आज ही सर्बिया और फ्रांस के बीच महिलाओं का कांस्य पदक का मुकाबला भी खेला जोगा।

Related Articles

Back to top button