राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

ओलंपिक में देश की बेटियों का कमाल, सोशल मीडिया पर झूम उठे लोग

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की महिला हॉकी टीम (Women Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है. सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. देश की बेटियों की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, ट्विटर पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य बड़े नेताओं द्वारा महिला टीम को बधाई दी गई है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. 130 करोड़ लोग देश की महिला हॉकी टीम के साथ हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हर किसी को गर्व है. कुछ जीत बहुत यादगार होती हैं, आपको खेलते हुए देखना हमारे लिए बेहतरीन अनुभव है.

पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू भी टीम इंडिया के जीत के जश्न में शामिल हुए. किरण रिजिजू ने लिखा कि भारत का सपना अब सच हो रहा है. हमारी हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की, हमारे पास कोई शब्द नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘नाज़ है’.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि टोक्यो ओलंपिक में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया है. सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई, ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे.

Related Articles

Back to top button