स्पोर्ट्स

‘कंगारू’ कप्तान भी बना रहे हैं हर दिन नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ही तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में विराट के साथ-साथ स्टीव स्मिथ का नाम भी रिकॉर्ड ब्रेकर के तौर पर मशहूर हो रहा है. स्मिथ ने क्रिकेट में नई-नई उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छुआ. 'कंगारू' कप्तान भी बना रहे हैं हर दिन नया रिकॉर्ड

इस मौके पर स्मिथ ने कहा कि वह 2016 में दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से पराजय का बदला लेना चाहते हैं. दाएं हाथ के इस उम्दा बल्लेबाज ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि हम फाफ डु प्लेसिस की टीम को पराजित कर सकेंगे.” इसी के साथ 10 हजार रन बनाने वाले स्मिथ 13वें ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन साथ ही तीसरे ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिनका औसत 50 से ऊपर है. 

Related Articles

Back to top button