स्पोर्ट्स

BPSC 64th Prelims: 19109 कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा

BPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी प्रश्नपत्रों की आंसर की भी जारी कर दी है. इस साल 2 लाख 95 हजार 444 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी, जिसमें से 19 हजार 109 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वहीं योग्य उम्मीदवार जुलाई 2019 में बीपीएससी 64 वीं मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे. बता दें, राज्य के 808 परीक्षा केंद्रों पर 16 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी.

ऐसे देखें- 64वीं कंबाइंड प्री परीक्षा के परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Result of 64th prelims’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- पीडीएफ फाइल खुलेगी. अब अपना रोल नंबर चेक करें.

स्टेप 4-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

पीडीएफ फाइल में देखें अपना रोल नंबर

ऐसे देखें-  BPSC 64वीं कंबाइंड प्री परीक्षा की आंसर-की 2018

– सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

– “Answer Key General Studies  Booklet Series A, B, C, D” पर क्लिक करें.

– आंसर की दिखने लगेगी.

Related Articles

Back to top button