नैनीताल, [जेएनएन]: कंचनजंघा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय तूसी अनित शाह को इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन की ओर से गोल्ड मेडल दिया गया। सम्मान पाने के बाद तूसी ने कहा कि वह सामान्य से हटकर काम करने में विश्वास करती हैं।
नैनीताल निवासी तूसी के अनुसार उत्तराखंड में पर्वतारोहण की अपार सम्भावना हैं। इसे रोजगार आधारित खेल बताते हुए तूसी ने राज्य में अंतराष्ट्रीय वॉल बनाने की जरुरत बताई।
नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के अध्यक्ष अनूप साह, सचिव राजेश साह, अनित साह, योगेश साह की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि तूसी गंगोत्री में 6904 मीटर ऊंची थैले सागर फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला है।
क्लब अध्यक्ष शाह के अनुसार अगले नैनीताल में जोनल लेबल का माउंनटैनियरिंग टूर्नामेंट होगा। कहा कि 2020 के ओलम्पिक में इस खेल को शामिल किया गया है। 2002 से माउंटेनियरिंग क्षेत्र में सक्रिय तूसी की उपलब्धि पर शहर के अनेक संगठनों ने हर्ष जताया है।