ज्ञान भंडार

कई साल बाद शांता कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे धूमल

shanta-dhumal_1479704354भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद शांता कुमार से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनके घर यामिनी परिसर में मुलाकात की। करीब पौने घंटे तक शांता के घर की ऊपरी मंजिल के बंद कमरे में दोनों नेताओं में बातचीत हुई। इस मुलाकात में तीसरा कोई आदमी मौजूद नहीं था। हालांकि, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार पूर्व सीएम धूमल के साथ यामिनी गए थे।
 
कई साल बाद दोनों नेताओं की बंद कमरे में हुई बात अहम मानी जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर अब कोई भी नेता खामी नहीं रखना चाहता है। लिहाजा, पहले पचास सीट का आंकड़ा लेकर चल रही भाजपा ने अब साठ प्लस कर दिया है। धूमल भी जानते हैं कि बिना शांता भाजपा की राह आसान नहीं है। लिहाजा, उन्होंने अपनी ओर से इसकी शुरुआत कर दी है। 

Related Articles

Back to top button