ज्ञान भंडार

Alert! इन लोगों के लिए Reliance Jio बंद कर रहा है वेलकम ऑफ़र

jio11479369410_big

Reliance Jio का वेलकम ऑफ़र इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद ज़रूरी है। जियो जल्द ही अपने कुछ यूजर्स के लिए वेलकम ऑफ़र बंद करने जा रही है और इनका सिम भी जल्दी ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसे लोगों को मैसेज भी आने शुरू हो गए हैं। अगर ऐसे मैसेज आपको भी आने लगे हैं तो आपको जल्दी ही संभल जाना चाहिए। 

जिन लोगों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उनके नंबर पर जियो की तरफ से मैसेज आने भी शुरू हो गए हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है, तो ID प्रूफ के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं। फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस को पूरा करें। अगर डॉक्युमेंट्स में कुछ गड़बड़ी है तो उसे दूर करें। अगर कंपनी के द्वारा दिए गए टाइम फ्रेम (3 दिसंबर) में यूजर्स वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा नहीं करते तो वेलकम ऑफर के साथ नई सिम कार्ड नहीं दी जाएगी। 
 
कैसे पूरी होगी प्रोसेस:
इस प्रॉसेस के तहत सिम खरीदने वाले को रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्प्रेस आउटलेट पर आधार कार्ड के साथ जाना होता है। स्टोर पर जाते ही स्टोर एग्जीक्यूटिव स्पेशल फिंगरप्रिंट डिटेक्टर पर फिंगर रखने को कहता है। ऐसा करते ही मशीन फिंगरप्रिंट को स्कैन कर इसकी इन्फॉर्मेशन UID Authority के सर्वर को सेंड कर देती है। इन्फॉर्मेशन मिलते ही UID Authority पहले से आधार कार्ड में दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार पर रेड या ग्रीन सिग्नल देती है।

किन लोगों का नंबर होगा बंद
असल में जियो वेलकम ऑफ़र की वजह से बड़ी संख्या ने जियो का सिम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। असल में ऐसा उन लोगों के साथ हो रहा है जो अभी तक भी अपनी पहचान प्रमाणित करने में विफल रहे हैं। गौरतलब है कि जियो ने वेलकम ऑफर के साथ फ्री सिम कार्ड दिए थे। इसके लिए आधार कार्ड प्रूफ के तौर पर देना था। इसके बाद कस्टमर से कहा गया था कि वह रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करवाएं। इस वेरिफिकेशन में कई सारे यूजर फेल हुए हैं, तो कुछ वेरिफिकेशन के लिए डिजिटल स्टोर गए ही नहीं। ऐसे जितने भी लोग हैं अब उनके वेलकम ऑफ़र समेत सिम के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। 

Related Articles

Back to top button