कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लंदनः सीरिया में संघर्ष गहराने से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति बाधित होने की आशंका में आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेंट क्रूड 5 सेंट बढ़कर 47.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया और अमरीकी क्रूड 37 सेंट की मजबूती के साथ 45.11 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक सीरिया में रूस द्वारा हवाई हमला शुरू करने से क्षेत्र में जारी संघर्ष गहरा गया है। वहां अमरीका पहले से ही हवाई हमले कर रहा है। ईरान द्वारा जमीनी कार्रवाई के लिए सैनिक भेजने से भी स्थिति की गंभीर हो गई है। ऐसे में वैश्विक स्तर पर आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चा तेल की कीमत को बल मिला है। इसके अतिरिक्त अमरीका में देर शाम जारी होने वाले गैर-कृषि क्षेत्र के आंकड़े के मजबूत रहने की उम्मीद में मांग बढऩे से भी कच्चे तेल को समर्थन मिल रहा है। बीते माह अमरीका में गैर-कृषि क्षेत्र में दो लाख से अधिक नौकरियां सृजित होने का अनुमान है, जो अमरीकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने का संकेत है।