स्पोर्ट्स
कठुआ गैंगरेप पर पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान, बोले- फांसी पर लटका दो

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की मासूम से हुए गैंग रेप और फिर हत्या की दुनिया भर में निंदा की जा रही है। भारत में तो लोगों के भीतर काफी रोष देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की मुहिम तक चल रही है। इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी नाम जुड़ चुका है।

अपने दौर के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कठुआ कांड की जमकर निंदा की। शोएब ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘यह देखकर काफी दुख होता है कि पहले हमने जैनीब को खो दिया था और अब उसे। हिन्दू-मुस्लिम या किसी भी धर्म की ये हमारी बेटियां हैं, जो हमारे ही शहरों और गांवों में अपमानित होती हैं. हमें ऐसे अपराधियों को दंडित करने की आवश्यकता है और उन पर दया न दिखाते हुए बस फांसी पर लटका देना चाहिए।’
अख्तर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे कहना होगा कि मीडिया ने जैनीब मामले में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, अब भारतीय मीडिया को निर्दोष बच्चे के समर्थन में आगे आना होगा। मैं मीडिया, भारत और पाकिस्तान की सभी मशहूर हस्तियों की प्रशंसा करता हूं।’
आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में रस्साना जंगलों से 17 जनवरी को एक आठ साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था। बच्ची को इससे पहले कई दिनों तक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया, जहां नशे की दवाईयां देकर उसके साथ कई दफे गैंग रेप हुआ। बाद में हत्या कर दी गई।