कनॉट प्लेस के रीगल बिल्डिंग में बनेगा मैडम तुसाड्स वैक्स म्यूजियम
एजेन्सी/ नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र कनॉट प्लेस में स्थित प्रसिद्ध रीगल बिल्डिंग में मैडम तुसाड्स म्यूजियम स्थापित किया जाएगा। इस म्यूजियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले होंगे।
सूत्रों ने कहा कि लंदन स्थित म्यूजियम के भारतीय भागीदार और इमारत के मालिकों ने फैसले को ‘अंतिम रूप’ दे दिया और अगले दो महीनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा। ब्रिटिश काल की इमारत साल 1932 में बनी थी।
सूत्र ने कहा, ‘म्यूजियम का मकसद शहर के पर्यटकों को आकर्षित करना है, इसलिए स्थल का चयन वहां लोगों की आसान पहुंच को देखते हुए किया गया। अगले दो महीनों में काम शुरू हो जाएगा और म्यूजियम 2017 में बनकर तैयार हो जाएगा।’
रीगल सिनेमा के प्रबंधक ने संपर्क किए जाने पर कहा कि म्यूजियम इमारत के किसी दूसरे हिस्से में बन सकता है, इसलिए जरूरी नहीं कि सिनेमाघर को उसके लिए अपनी जगह देनी पड़े। प्रबंधक रूप घई ने कहा, ‘सिनेमाघर के मालिक विनय महाजन हैं और मुझे नहीं लगता कि इसे बंद करना होगा। यह सिर्फ इमारत के बेसमेंट पर है, जहां कई दुकानें और दूसरे प्रतिष्ठान हैं।’
दुनिया भर के कई शहरों में यह प्रसिद्ध म्यूजियम है और हाल में म्यूजियम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लगाने की घोषणा की थी। इसके लिए उसकी टीम ने यहां प्रधानमंत्री के घर पर उनका नाप लिया था।