कन्नौज में बोले प्रधानमंत्री, यूपी में विकास ‘डाउन’ और अपराध ‘अप’ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प महारैली में कहा कि मैं उत्तर प्रदेश को अागे बढ़ाना चाहता हूं।
कन्नौज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इत्रनगरी कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में आज परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित करते हुये कहा कि मैं प्रदेश को अागे बढ़ाना चाहते हैं। आपके सपनों को कुचलकर अपने सपने पूरे कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि आपके प्यार का विकास से सूद समेत वापस करूंगा। किसान जो पैदा करता है, उसमें से अगर नई बनावट बनाई जाए तो उसे ज्यादा फायदा होता है। लेकिन इस योजना को यूपी में यहां की सरकार लागू नहीं कर रही है। जो आप से वोट मांगने आते हैं उन्हें इतना भी नहीं पता है कि आलू कहां होता है। ऐसे लोगों के मुंह से किसानों की बात करना शोभा नहीं देता। समाजवादी की बहू ने फूड प्रोसेसिंग का वादा किया था, लेकिन अभी तक यहां के लोग उपेक्षित हैं। गरीबों को बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अब मैंने इसका मूल्य 85 फीसदी कम कर दिया।
हमारे देश में हृदय रोग की बीमारी से बचाने के लिए स्टेंट लगाना बहुत महंगा होता था। मेरे पास एक भी गाड़ी नहीं है,लेकिन समाजवादी घर में जाकर देखिए गाड़ियां ही गाड़ियां है, ये कैसा समाजवाद है। अनाथालय के लिए दिल्ली की सरकार पैसा रखी है, लेकिन यहां की सरकार पैसा नहीं लेती है, क्योंकि इसमें बिचौलिया नहीं होगा। यूपी की सरकार ऐसा नहीं कर पाई, गरीब विरोधी है यहां की सरकार। गरीबों के लिए पैसे रखे हुए हैं, लेकिन यूपी की सरकार प्रदेश के गरीबों की सूची नहीं दे पाई। सरकार गरीब के लिए 27 रुपये खुद का मिलाकर देती है तब गरीब का पेट भरता है। सरकार न तो अमीरों के लिए होती, न ही धन्नासेठों के लिए। सरकार दलित-शोषित, महिला, गरीब, युवा के लिए होती है। इंदिरा गांधी के समय जो नारा दिया गया था गरीबी हटाओ। लेकिन वो वादे, घोषणा, नारे सब खोखले थे।
गरीब, नौजवान, महिलाओं, बुजुर्गों को उसका अधिकार नहीं मिलता, भाजपा की सरकार बनेगी तो सबका चिट्ठा खोल दिया जाएगा यूपी में विकास ‘डाउन’ और अपराध ‘अप’ है। यहां के थाने सपा का कार्यालय बन गए हैं, जमीनों पर अवैध कब्जा होता है। यूपी (UP) का मतलब होता है, बढ़ना लेकिन अभी अगर देखिए तो यहां सब कुछ डाउन (Down) नजर आता है। कुर्सी के मोह में राजनीति को गिरा दिया, जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी। अखिलेश जी को अपने पिता जी पर हमला भी याद नहीं रहा, कुर्सी के मोह में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए। कांग्रेस मुलायम सिंह से परेशान हो गई फिर उन पर गोलियां भी चलीं। मुलायम सिंह के समर्थन में चौधरी चरण सिंह, अटल बिहारी जी ने एक आंदोलन किया ।
4 मार्च 1984 को मुलायम सिंह जी ने लोहिया के विचारों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था। उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए एक मात्र आशा बची है, वो है भारतीय जनता पार्टी। 70 सालों से जो नोटों के बंडल बनाकर रखे थे,वो सब निकल गया अब सब हिसाब दे रहे हैं।जिसने देश को,गरीब को लूटा है,उसे लौटाना होगा। CISF और BSF में भर्ती होगा,कोई भी भाई-भतीजावाद नहीं होगा। ये सरकार गरीबों के लिए है, मेहनतकश लोगों के लिए है, किसी को दिक्कत नहीं होगी। भाजपा मेरिट के अधार पर नौकरी देगी, आपकी मेहनत पर आपको नौकरी मिलेगी, भाजपा की सरकार वर्ग 3-4 से इंटरव्यू खत्म कर देगी। गरीब, नौजवान, महिलाओं, बुजुर्गों को उसका अधिकार नहीं मिलता, भाजपा की सरकार बनेगी तो सबका चिट्ठा खोल दिया जाएगा।
46 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहुंचा कन्नौज
गुरसहायगंज में इससे पहले लोकसभा चुनाव 1971 में प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जनसभा गुरसहायगंज में आयोजित हुई थी। इसके बाद से कोई भी प्रधानमंत्री नगर में नहीं आया। 46 साल बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी के बाद से लोगों में उनको देखने की ललक साफ नजर आ रही है। 1971 फरवरी में लोकसभा के आम चुनाव में प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी तिर्वा रोड स्थित लाड़पुर इंद्रानगर में लोकसभा सांसद प्रत्याशी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने आईं थीं। उसी समय सभास्थल के बाद गांव का नाम इंद्रा नगर रखा गया। तब नगर में लगभग पांच हजार के करीब वोटर संख्या थी। वर्तमान समय में नगर में पचास हजार वोटर हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए जनसभा में संबोधन करेंगे। 46 साल बाद देश के प्रधानमंत्री के आगमन से क्षेत्र व नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।