उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

कन्हैया जैसों से नौ फरवरी का बदला अब नौ सितंबर को लेगा जेएनयू

jnu-620x400नई दिल्‍ली। जेएनयू में देशविरोधी नारों के बाद अब यहां नौ का बदला नौ से लेने के नारे जोर पकड़े हुए हैं। दरअसल नौ फरवरी को यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारेबाजी और पीएचडी छात्रा के साथी छात्र पर रेप के आरोप का मुद्दा सभी के जेहन में हैं। वहीं नौ सितम्‍बर को यहां पर चुनाव होने हैं।

जेएनयू लेगा बदला

यूनिवर्सिटी की दीवारें अलग-अलग संगठनों के पंपलेट और पोस्‍टरों से पटी पड़ी हैं। इन पोस्‍टर्स में ‘वे कहते हैं शटडाउन जेएनयू हम कहते हैं फाइटबैक जेएनयू’, ‘आइए हमारे साथ मिलकर देश का पुनर्निर्माण करें’ जैसे नारे लिखे हैं। एबीवीपी के पोस्‍टर में लिखा है, ‘नौ का बदला नौ – नौ सितम्बर को जेएनयू राष्‍ट्रवाद के लिए वोट करेगा।’

गौरतलब है कि नौ फरवरी को यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था। इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। इस मामले में छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार सहित तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं हाल ही में ऑल इंडिया स्‍टूडेंट्स एसोसिएशन के पूर्व राज्‍य अध्‍यक्ष अनमोल रतन पर एक पीएचडी छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है।

 

Related Articles

Back to top button