कपिल के घर लगा नोटिस, 24 घंटे में बताएं घूस लेने वाले का नाम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/kapil-sharma-ll.jpg)
मुम्बई: कपिल शर्मा घूसकांड में नया मोड़ आ गया है। बी.एम.सी. ने कपिल शर्मा के दफ्तर पर नोटिस चिपका दिया है। नोटिस में कपिल से घूस लेने वाले का नाम बताने को कहा गया है। इसके अलावा एम.एन.एस. कार्यकर्त्ताओं ने कपिल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। बी.एम.सी. का कहना है कि इससे पहले भी अवैध निर्माण पर नोटिस दिया गया था लेकिन जवाब नहीं मिलने पर निर्माण तोड़ दिया गया। बी.एम.सी. ने रिश्वत के आरोपों पर भी जांच की बात कही है। कपिल का यह मामला पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है।
एक तरफ कांग्रेस जहां उनकी शिकायत को सही मान रही है वहीं भाजपा नेता राम कदम ने 24 घंटे के भीतर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी का नाम बताने को कहा है। नाम नहीं बताने पर कपिल के घर के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है। राज ठाकरे की एम.एन.एस. भी क्षेत्रीय कार्ड खेलने के लिए धरना प्रदर्शन पर उतर चुकी है।