कपिल शर्मा ने अपनी बहन के साथ किया ऐसा मजाक की आप सोच भी नही सकते, अब 13 लाख देख चुके हैं ये विडियो

मजाक कर-कर के हर किसी को लोट पोट कर देने वाले कपिल शर्मा ने अपनी बहन को भी नहीं बख्शा। उन्होंने उसके साथ ऐसा मजाक कर डाला कि वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक 13 लाख लोग इसे देखकर लुत्फ उठा चुके हैं, आप भी देखिए।
कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए देश भर में मशहूर हैं। लेग पुलिंग यानी किसी की टांग खींचने और छेड़ने में भी वे माहिर हैं, लेकिन ऐसा वे केवल फैन्स के साथ ही नहीं, बल्कि परिवार के साथ भी करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो मजाक करने के मामले में वे परिवार के सदस्यों को भी नहीं छोड़ते।
ऐसा ही कुछ किया अपनी बहन पूजा के साथ, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। इस वीडियो को अब तक 13 लाख लोग देख चुके हैं और कई सारे कमेंट भी आए। एक यूजर ने तो ये कह दिया कि पूजा कपिल शर्मा की सगी बहन ही हैं ना। तो क्या वे उन्हें पहचानती नहीं।
दरअसल, वीडियो में कपिल अपनी बहन पूजा के साथ पंजाबी एक्टर गुरप्रीत घुग्गी बनकर बात कर रहे हैं, लेकिन पूजा उन्हें पहचान नहीं पाती। न ही उन्हें उनकी यह शरारत समझ आई। यह देखते हुए कपिल ने उनसे पूछ डाला कि क्या आप कपिल शर्मा की सगी बहन हो? इसके जवाब में उन्होंने हां कहा।
View this post on Instagram
My sister couldn’t recognized me as I was imitating @ghuggigurpreet paji 😂😂😂🙈