अजब-गजब
‘कबड्डी’ की यादों में खोईं दीया मिर्जा

मुंबई। पेशेवर कबड्डी लीग प्रो-कबड्डी के दौरान अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दीया मिर्जा को पुरानी यादों ने घेर लिया। दीया ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ”मैं जब स्कूल खत्म होने के बाद घर में घुसती थी, तो मेरी मां को हमेशा पता चल जाता था कि मैंने कबड्डी खेली है। बालों में मिट्टी, छिले हुए घटने भेद खोल देते थे।” ‘बॉबी जासूस’ फिल्म की निर्माता दीया ने इस खेल को दोबारा लोकप्रिय बनाने के लिए प्रो-कबड्डी की तारीफ की। दीया ने ट्वीट में लिखा, ”प्रो कबड्डी ने इस प्राचीन भारतीय खेल को दोबारा प्रसिद्धि दिलाने के लिए जो किया है, वह अद्भुत है। बधाई। जूनियर बच्चान और रोनी स्क्रूवाला जीते।” अभिनेता अभिषेक बच्चान प्रो-कबड्डी लीग की जयपुर फ्रेंचाइजी जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं, जबकि रोनी स्क्रूवाला यू मुम्बा टीम के मालिक हैं। एजेंसी