कभी ‘मनहूस’ कभी ‘मोटी’, फिल्म इंडस्ट्री में हुई थी आलोचना, स्ट्रगल के दिनों में विद्या कैसे काटती थी एक-एक दिन
लखनऊ : विद्या का नाम आज देश की टैलेंटिड एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। विद्या ने भले ही साल में 1 या 2 फिल्में करती हों पर उनकी हर फिल्म लोगों को काफी पसंद आती है। इस इंडस्ट्री में आए आज विद्या को कई साल हो गए हैं। लेकिन जिस रूप में विद्या ने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया है वे काबीले तारीफ है। विद्या ने कॅरियर की शुरुआत ‘परिनीता’ और ‘मुन्ना भाई…’ जैसी फिल्मों से की थी। इन फिल्मों के लिए उनकी काफी तारीफ हुई। पर एक्ट्रेस का बनने का सफर विद्या के लिए आसान नहीं था। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल हर चुकी विद्या को शुरुआत में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला था। लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से एक्ट्रेस को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। हालांकि ये फिल्म किसी कारणवश बंद हो गई और इसके लिए विद्या बालन को जिम्मेदार ठहराया गया। साथ ही उन्हें मनहूस करार दिया गया। इसके अलावा एक इंटरव्यू में विद्या ने अपनी स्ट्रगल लाइफ पीरियड का एक किस्सा भी सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब वह ट्रेन में सफर करते हुए थक जाती थीं तो सीट पाने के लिए कई बार प्रेग्नेंट होने की एक्टिंग करती थीं और अक्सर उन्हें सीट मिल जाया करती थी।
इसके अलावा विद्या को डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं है। फिल्म ‘हे बेबी’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ में बढ़ते वजन की भी काफी आलोचना हुई थी। एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब उन्होंने सिनेमा जगत को छोड़ने का फैसला कर लिया था।विद्या एक बार शोक सभा में गई थी। वहां इंडस्ट्री से केवल विद्या ही थीं। मीडिया से आए लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे थे लेकिन अचानक जैसे ही इस शोक सभा में आमिर खान वहां पहुंचे। सारी मीडिया उन्हे धक्का देकर आमिर की तरफ चली गई। इस दौरान विद्या को समझ आ गया कि जो आपसे ज्यादा कामयाब है लोग उसके पीछे दौड़ेंगे।