मनोरंजन

मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी को लेकर भड़की अनुष्का, जानिए क्या कहा…

Coronavirus Crisis: कोरोना वायरस की बीच डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ असली हीरोज़ के रूप में सामने आए हैं। हालांकि, कुछ ऐसी भी घटनाएं आई हैं, जिसमें लगातार उनसे बदतमीजी और बदसलूकी के मामले सामने आए हैं। इस बात से बॉलीवुड सेलेब्स की नाराजगी भी सामने आ रही है। पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी और अब अनुष्का शर्मा का भी गुस्सा सामने आ गया है।

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,’कोरोना वायरस पेशेंट यह ख़बर पढ़कर मैं बुरी तरह परेशान हो गई हूं। कुछ प्रोफेशनल आगे आकर हमारी मदद कर रहे हैं, उनके साथ भेदभाव वाला व्यवहार किया जा रहा है। इस समय में जहां हम सबको एक दूसरे के प्रति बहुत संवेदनशील होना चाहिए। हम ऐसे प्रोफेशन के साथ ख़राब व्यवहार नही करना चाहिए। यह समय है एक साथ एकजुट खड़े होना का’

गौरतलब है कि इससे पहले अजय देवगन भी डॉक्टर्स के साथ हो रही बदतमीजी पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह पढ़ने के बाद कि अपने मन के वहम के आधार पर पढ़े-लिखे लोग अपने पड़ोसी डॉक्टर पर हमला कर रहे हैं। मन घृणा और गुस्से से भर गया है। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं।’

आपको बता दें कि इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके में बीते दिनों एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उसके संपर्क में जो लोग भी आए थे, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग के लिए गई थी। पहले मेडिकल स्टाफ का विरोध हुआ। इसके बाद भीड़ ने मारपीट और पथराव भी किया। इंदौर एक मात्र मामला नहीं है। कई ऐसी ख़बरे भी सामने आई हैं, जहां डॉक्टर्स को उनके ही घरों में नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा कई मरीज भी हैं, जो मेडिकल स्टाफ के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button