कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी मजबूत
नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद आभूषण विक्रेताआें की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में दूसरे दिन भी गिरावट आई जहां यह 10 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 25,290 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की उठान बढऩे और मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण चांदी की कीमत 150 रुपए के सुधार के साथ 34,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताआें की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों पर दबाव रहा लेकिन मजबूत वैश्विक रुख ने गिरावट को सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,099.47 डॉलर प्रति औंस हो गया। जहां निवेशक अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसलों को लेकर उत्सुक रहे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 10-10 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 25,290 रुपए और 25,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल सोने की कीमत में 190 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 22,200 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बने रहे। दूसरी आेर चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए के सुधार के साथ 34,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 85 रुपए की तेजी दर्शाते 33,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। इस बीच चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 49,000 रुपए और बिकवाल 50,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।