व्यापार

विदेश में काला धन रखने वालों से सरकारी खजाने में आए 3,770 करोड़

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
black-money700नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि उसे कल समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिए 3,770 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई। वित्त मंत्रालय ने सीबीडीटी द्वारा सौंपे गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक बयान में कहा कि अनुपालन सुविधा के तहत विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करोड़ रुपए के बारे में खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले। इन आंकड़ों पर अंतिम मिलान बाकी है। बयान में कहा गया कि उक्त खुलासे के संबंध में 31 दिसंबर 2015 तक 30 प्रतिशत कर और जुर्माने के तौर पर 30 प्रतिशत का भुगतान किया जाना है। नए काला धन कानून में प्रदत्त इस सुविधा के तहत कल आखिरी दिन खुलासे की होड़ लगी रही। इसके लिए तय एकमात्र आयकर कार्यालय में समयसीमा खत्म होने से पहले खुलासा करने वाले कतारबद्ध रहे। बयान में कहा गया कि विदेश में जमा काले धन की समस्या से निपटने के लिए काला धन (अघोषित विदेशी आय तथा परिसंपत्ति) एवं कर अधिरोपण कानून, 2015 लागू किया गया। इसमें कहा गया कि इस कानून में सीमित अवधि के लिए उन लोगों को अनुपालन सुविधा भी प्रदान की गई है जिन्होंने अब तक आयकर के संबंध में विदेशी परिसंपत्ति का खुलासा न किया हो।
अनुपालन सुविधा एक जुलाई 2015 को शुरू हुई और यह 30 सितंबर 2015 को बंद हुई। बयान में कहा गया कि जिन अधिकारी को हलफनामा प्राप्त करने का जिम्मा सौंपा गया था, वह आधी रात तक काम करते रहे। खुलासे से जुड़े आवेदन प्राप्त करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल भी आधी रात तक खुला था।

Related Articles

Back to top button