व्यापार

भारत में लांच हुआ पोलो का GTI संस्करण

polo-gti-variant-car_581c52148c376फॉक्सवैगन की पोलो जीटीआई नामक जिस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिर वह लांच हो ही गई. कई विशेषताओं से भरपूर फॉक्सवैगन की 189 बीएचपी पावर जनरेट करने वाली एक परफॉर्मेंस कार है, जिसकी कीमत 25.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, ठाणे) रखी गई है.

जहाँ तक विशेषताओं की बात है तो फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई के भारतीय मॉडल में 1.8-लीटर टीएसआई इंजन लगा है जो 189 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डीएसजी से लैस पोलो जीटीआई 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.2 सेकेंड में पकड़ लेती है. कार की टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

इसके अलावा फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई में एलईडी हेडलैंप, नया हनीकॉम्ब ग्रिल, नया बंपर, इंटीग्रेटेड स्पवॉयलर, 16-इंच व्हील और डुअल टिप एग्जहॉस्ट सेटअप लगाया गया है. इसके जरिये एक स्पोर्टी ऑटोमोटिव कार निर्माता कंपनी बनने की पहचान बनाना चाहती है.

Related Articles

Back to top button