कमल हासन ने कास्टिंग काउच पर दिया बड़ा बयान- हर महिला को ना कहने का हक है
![कमल हासन ने कास्टिंग काउच पर दिया बड़ा बयान- हर महिला को ना कहने का हक है](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/kamal_5ae01c0916ec3.jpeg)
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कोरियोग्राफर सरोज खान की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा था, ‘यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं. यह हर जगह होता है और यही कड़वी सच्चाई है. ऐसा मत सोचिए कि संसद या दूसरी जगह इससे अछूती है. यह समय है कि भारत को साथ खड़ा होना चाहिए और Me Too कहना चाहिए. उनके इस बयान के बाद जब अभिनेता कमल हासन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘हर एक महिला को ना कहने का हक है. उसे इस बात का अधिकार है कि इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच का पुरजोर विरोध कर सके.’ कमल ने मंगलवार को अपने निवास स्थान के बाहर एक बैठक के दौरान ये बात कही. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी महिला को इसके पक्ष में बोलने और इसको लेकर इंडस्ट्री में काम कर रही हमारी बहन-बेटियों के अधिकार को नीचा दिखाने का हक नहीं है.” रेणुका चौधरी के बयान पर टिपण्णी करते हुए कमल ने कहा, ”ये पॉलिटिक्स के अंदर का एक और करप्शन है. हमें इसे मिटाने के लिए भी सार्थक प्रयास करने होंगे.”
बता दें कि सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है.सरकार के लोग भी करते हैं. फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो. फिल्म इंडस्ट्री कम से कम रोटी तो देती है, ऐसे ही रेप करके छोड़ तो नहीं देती.’ इस बयान पर तूल पकड़ता देख सरोज ने कहा- मुझे खेद है. मैं माफी मांगती हूं.