कमाल का है ये इयरफोन, 3 सेकेंड में करेगा सारी भाषाओं को ट्रांसलेट
ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा
ये सिर्फ 3 से 5 सेकंड में किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर पाएगी जिसमें इंग्लिश, जापानी, फ्रेंच, इटैलियन, स्पैनिश, ब्राज़िलियन, जरमन, पॉर्टुगिज़ और चाइनीज़ शामिल है.
इसके अलावा इसमें मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लिखे हुए और बोलने वाले अलवाज़ो दोनों को ट्रांसलेट कर सकेगा. इस मशीन को यूज़ करने के लिए दो लोग, जो आपस में बात कर रहे हों उन दोनों को यह इयरफोन पहनना होगा. बता दें कि ये डिवाइस बिना किसी ब्लूटूथ या wi-fi से कनेक्ट हुए काम कर सकेगी.
ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा
कंपनी ने इसकी कीमत 179 डॉलर (लगभग 11,551 रुपये) रखी है. इसके अगले महीने से बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
Lingmo के फाउंडर, डैनी मे(Danny may) का कहना है कि जो लोग काम के सिलसिले में बाहर या कहीं घूमनें जाते हैं, उन्हें भाषा ना समझ आने की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में ये डिवाइस उनके लिए बहुत मददगार साबित होगी.