लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बार फिर कमाल फारूकी को सपा नेता बताए जाने का खंडन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मंगलवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि कमाल फारूकी को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और उनका सपा से कोई संबंध नहीं है। प्रो. यादव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यक्रम में बहस में भाग लेने के लिए फारूकी को बुलाया जाता है और उनके नाम के साथ समाजवादी पार्टी का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी चैनल की तरफ से फारूकी को बुलाया जाता है तो उनके नाम के साथ सपा का इस्तेमाल न किया जाए। इससे पहले इंडियन मुजाहिदीन सरगना यासीन भटकल पर कमाल फारूकी की टिप्पणी को सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव ने बेतुका करार दिया था। उन्होंने कहा था कि भटकल आतंकवादी है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि अनर्गल बयानबाजी करने वाले कमाल फारूकी सपा के प्रवक्ता तो दूर कार्यकर्ता तक नहीं हैं।