जीवनशैली

कम खर्च में कुछ ऐसे सजायें अपना घर

हम सब का सपना होता है छोटा सा ही सही अपने सपनो का घर| पर इस महँगाई के ज़माने में घर खरीदना और उसकी आतंरिक साज पर अतिरिक्त खर्च करना कई बार संभव नही हो पता है | ऐसे में हम कम बजट में अपने घर को कैसे सजाये ये किसी चुनोती से काम नहीं, आइये आज हम इस चुनोती का समाधान बताते है|कम खर्च में कुछ ऐसे सजायें अपना घर

आइये जाने कम खर्च में कैसे सजाये घर, कृपया स्लाइड भी देखे 

१ वाल पेपर का उपयोग 

आप अपने घर के बैठक कक्ष की एक दीवार पर सुन्दर डिज़ाइन वाले पेपर लगाए और अन्य दीवारों पर वाल पेपर से मिलते झूलते रंग| ये प्रयोग आपके घर को स्टाइलिश लुक देने के अच्छा विकल्प है|

२ दरी और कालीन का उपयोग 

आप  कमरे के केंद्र में ही खूबसूरत कालीन या मॉडर्न दरी का इस्तेमाल करें | ये प्रयोग आपके घर को मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच देगा |

३ फोल्डिंग फर्नीचर्स का उपयोग

छोटे घर में फोल्डिंग फर्नीचर जगह की कमी को पूरा कर सामान रखने की रखने का वयवस्थित विकल्प देता है और घर को अतिरिक्त जगह|

४ लाइटिंग में समझदारी 

इस मामले में भी खास ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए आपको अधिक पेसे खर्च करने की जरुरत नहीं है बस आप लाइट्स को थोडा क्रिएटिव तरीके से लगवा सकते है और लैंप को सजाया जा सकता है।

५ घर के रंगों को समझदारी से चुने 

कमरे को बड़ा और खुला खुला दिखान एके लिये कूल कलर पेंट्स का उपयोग करे जैसे लाइट ब्लू, एक्वा, पिस्ता ग्रीन , सुगरकेन येलो, ऑफ वाइट, लाइट वायलेट , बेबी पिंक, आदि 

Related Articles

Back to top button