उत्तर प्रदेशलखनऊ

कम वर्षा वाले जनपदों को चिन्हित करके सूखाग्रस्त घोषित किया जाये : सुरेश

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
khanna-Symbolic-1-300x225लखनऊ,, भाजपा विधान मण्डल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश सरकार से माँग की है कि प्रदेश में मानक से कम हुई वर्षा वाले जनपदों को चिन्हित करके सूखाग्रस्त घोषित किये जाये, 2015 में अधिकांश जनपदों में जून से सितम्बर माह के मध्य मानक से कम वर्षा हुई है। किसानों को तत्काल राहत देने के लिए यह आवष्यक है कि प्रदेश सरकार को तत्काल उन जनपदों में जहां मानक से कम वर्षा हुई हो उन जनपदों को चिन्हित करके सूखाग्रस्त घोशित किया जाये और सूखा राहत के लिए तत्काल आवष्यक व्यवस्थायें की जायें।हमारी सरकार से मांग है कि सिंचाई हेतु जो नलकूप खराब हैं उनको ठीक कराया जाये, नहरों में रोस्टर की समीक्षा की जाये जहां पानी की आवष्यकता हो वहां पर पानी की व्यवस्था करायी जाय, जहां भी इंडिया मार्का-2 नल खराब हैं उनको भी तत्काल ठीक कराया जाये तथा जहां रि-बोर की आष्यकता हो वहां रि-बोर कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्र में जानवरों के लिए तालाबों में पानी भरवाकर पीने के पानी की व्यवस्था की जाये तथा वसूली स्थगित करके किसानों को राहत प्रदान की जाये।

Related Articles

Back to top button