करण की पार्टी में ड्रग्स लेने पर बोले विक्की कौशल- मैं पूरे देश का चरसी…
बीते दिनों करण जौहर ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी । इसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे, जिसमें रणबीर कपूर, विकी कौशल, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन शामिल थे । इस पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था । वीडियो वायरल होने के बाद आरोप लगे थे कि पार्टी में सितारों ने ड्रग्स ली है। इसके बाद कई सेलेब्स पर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब एक फिर से विक्की कौशल ने उस पार्टी वाली रात का पूरा सच बताते हुए गुस्सा जाहिर किया है।
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब इस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो उसके अगले दिन मुझे अरुणाचल प्रदेश जाना था। मैं इंडियन आर्मी के साथ वहां की पहाड़ियों में था। वहां पर कोई नेटवर्क नहीं था। मुझे बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि मैं पूरे देश का चरसी बन चुका हूं।’
विक्की ने आगे कहा, ‘मैं जब वापस मुंबई में अपने घर लौटा तो मैंने अपना ट्विटर चेक किया। एफआईआर, ओपन लेटर? मुझे लगा कि मेरे माता-पिता पर काफी असर होगा। वह न्यूज को फॉलो कर रहे थे। मैं अपने मम्मी-पापा के पास गया। मैंने देखा वह लोग मुस्कुरा रहे थे।’
विक्की कहते हैं, ‘मुझे लगा कि सब ठीक हैं, क्योंकि मेरी मम्मी-पापा को सब पता है। लेकिन कई टीवी चैनल मेरे चेहरे पर निशान लगाकर कुछ भी बोल रहे थे। ये बातें मुझे बहुत प्रभावित कर रही थीं।’
बता दें कि इस पार्टी को अकाली दल के नेता मनजिंदर सिरसा ने एफआईआर की मांग की थी । करण जौहर ने इन आरोपों के बारे में कहा था, ‘विक्की कौशल तो उस समय डेंगू से उबर रहा था और वो गर्म पानी के साथ नींबू पी रहा था। वीडियो बनाने के 5 मिनट पहले मेरी मां वहां बैठी हुई थीं। यह इस तरह का परिवार है जहां खुशियां बांटी जाती हैं। जहां दोस्त एक साथ बैठकर अच्छा समय बिताते हैं। इस दौरान हम अच्छा संगीत सुन रहे थे, हम अच्छा खाना खा रहे थे और अच्छी एनर्जी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा कुछ नहीं था।’