जीवनशैली

करवाचौथ पर इन टिप्स से रचाए अपनी मेहंदी को गहरा

1871_india_3244_5806fcd53ac55आज महिलाओ द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखा जायेगा. देश में महिलाओ द्वारा इस व्रत को त्यौहार की तरह मनाया जाता है. आज के दिन महिलाए पूरा दिन भूखी-प्यासी रह कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है. और रात में चाँद निकलने पर उसकी पूजा कर अपने पति के हाथो से व्रत खोलेंगी. महिलाए इस दिन के कई तरह की विशेष तैयारियां करती है. इसी सिलसिले में महिलाए ख़ास इस दिन के लिए मेहंदी लगाती है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रह है. जिसकी मदद से आप अपनी मेहन्दी को और गहरा और सुन्दर रचा सकते है. 

– निम्बू के रस में चीनी मिला कर इसका घोल तैयार कर लीजिये. अब मेहन्दी सूखने पर इस घोल को रुई की मदद से हलके हाथो से अपनी मेहंदी पर लगाए. इससे हाथ पर लगी मेहंदी का रंग निखरेगा. 

– मेहंदी के सूखने पर लौंग के धुंआ को लेने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है.

– मेहंदी का रंग गहरा करने में विक्स भी काफी असरदार है. मेहंदी लगाने के कुछ घंटो के बाद विक्स को अपने हाथो पर लगाए.

– अचार के तेल को भी मेहंदी पर लगाने से उसका रंग गहरा होता है. 

– मेहंदी लगे हाथ को पानी के संपर्क में ना आने दे. इससे महंगी का रंग गहरा नहीं हो पाता है. 

Related Articles

Back to top button