करवा चौथ विशेष – मेहन्दी डिज़ाइन
परंपराओं के देश भारत में व्रत और पूजा-पाठ आम भारतीय जीवन के आधार है, भारतीय स्त्रियां बड़े ही प्रेम विश्वास और श्रद्धा लिये उत्सव, तीज त्यौहार व्रत का पालन और उद्यापन करती आयी है| इसी श्रंखला में पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में प्रमुख सुहाग पर्व करवा चौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है।
सुहाग पर्व करवा चौथ के प्रति हर भारतीय स्त्री विशेष श्रद्धा और भक्ति रखती है| अपने पति की लंबी आयु ,और घर की समृद्धि के लिये रखे जाने वाला ये व्रत निर्जला होकर किया जाता है | भाव प्रधान इस व्रत में महिलाये सोलह श्रृंगार कर चौथ माता की पूजा करती है और रात में चंद्र दर्शन के उपरान्त अपना व्रत खोलती है | करवा-चौथ का व्रत, इस महीने की 19 तारीख को है। इसलिये हम लाये है खास करवा चौथ के लिये कुछ बेहरीन मेहँदी डिज़ाइन कृपया करवा चौथ स्पेशल मेहदी डिज़ाइन के लिये स्लाइड को अंत तक देखे|