करी पत्ते से दूर करें बालों के टूटने-झड़ने की समस्या…
करी पत्ते का इस्तेमाल साउथ इंडियन डिशेज में खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके अलावा बालों की ग्रोथ और सफेद होने की समस्या को भी दूर करने में ये लाजवाब है। तो आइए जानते हैं बालों की जुड़ी और किन समस्याओं में कारगर है करी पत्ता।
हेयर ग्रोथ के लिए
करी पत्ते में मौजूद तत्व बालों को टूटने-झड़ने से रोकने के साथ ही उनकी ग्रोथ भी बढ़ाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
1/2 कप नारियल तेल और 1/4 कप करी पत्ता लें।
पैन में नारियल तेल गरम करें। फिर इसमें करी पत्ता मिलाकर 15 मिनट तक उबालें।
गैस बंद कर इसे पूरी तरह ठंडा कर लें।
किसी बॉटल में स्टोर कर लें और हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
असमय सफेद होते बालों के लिए
खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते असमय बालों के सफेद होने की समस्या बहुत ही आम हो चुकी है। जिसे करी पत्तों के इस्तेमाल से काफी हद तक दूर किया जा सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल
सरसों और बादाम तेल की 1/4 मात्रा लें और इसमें 1/4 कप फ्रेश करी पत्ता मिलाएं।
आप चाहें तो सूखे करी पत्ते को भी पाउडर की तरह इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब 15 मिनट तक ऑयल को गरम करें और फिर इसे ठंडा कर लें।
अब इस तेल को किसी प्लास्टिक बॉटल में भर कर हफ्ते में दो से तीन बार बालों में लगाएं।
चमकदार और मजबूत बालों के लिए
बालों को स्मूद, शाइनी और स्ट्रान्ग बनाने के लिए करी पत्ता है बेहतरीन ऑप्शन। ड्राय बालों को नौरिश करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
1/2 कप करी पत्ते को 2 कप उबलते हुए पानी के साथ इतना उबालें जब तक पानी की मात्रा 1 कप न रह जाए। इसे ठंडा कर लें और शैंपू के बाद बाल को इस पानी से धो लें।
बालों को स्ट्रन्ग और शाइनी बनाने के साथ ही फ्रिजी बालों की समस्या भी इससे दूर कर सकते हैं।