बेंगलूर। आय से अधिक संपत्ति मामले में बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दोषी करार दिया है। जयललिता समर्थकों ने करुणानिधि के घर के बाहर पथराव किया। पुलिस ने आज विशेष अदालत की ओर बढऩे की कोशिश करने वाले अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज किया था। अन्नाद्रमुक समर्थकों ने तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा के पास होसुर रोड जंक्शन पर सुरक्षा घेरा तोडऩे की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें ‘हल्के’ लाठीचार्ज के साथ पीछे धकेल दिया। पुलिस ने कहा कि अन्नाद्रमुक के झंडे थामे कार्यकर्ता जयललिता के समर्थन में नारे लगा रहे थे। पुलिस सीमा पर स्थित अत्तीबेली नाके पर तमिलनाडु के पंजीकरण वाले वाहनों की सघन तलाशी ले रही है। अन्नाद्रमुक के समर्थक सीमा पर जुटे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया था। होसुर और बेंगलूर के बीच की बस सेवाओं को ऐहतिहात के तौर पर कुछ घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।