फीचर्ड

करें इन शर्तो को पूरा और ले जाये फ्री 4GB इंटरनेट डाटा

दूर संचार वाली कंपनी वोडाफोन ने 3g यूजर के लिए एक नया ऑफर को पेश किया है. इस ऑफर के चलते उनको फ्री में 4जी डाटा की सर्विस दी जा रही है. लेकिन इसके लिए कंपनी की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है. इस ऑफर का फायदा केवल वही यूजर उठा पाएंगे. जिनके पास 4G मोबाइल हो या जो 3g सिम का इस्तेमाल करते है. इसके लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करे. 

अभी-अभी: राहुल गांधी के ट्विटर को दो नेताओं ने किया अनफॉलो इस पर मचा हड़कंप

करें इन शर्तो को पूरा और ले जाये फ्री 4GB इंटरनेट डाटा   -वोडाफ़ोन स्टोर पर जाये और एक नया सिम ले. यह नया सिम के खली सिम होगा, जिसमे नंबर नहीं होगा. आप वहाँ केवल सिम नंबर को देख पाएंगे. जिसके आपको 55199 पर एक मैसेज करना होगा. 

– मैसेज में सबसे पहले सीमेक्स लिखकर स्पेस दे फिर 19-20 डिजिट वाला नंबर जो सिम पर लिखा है. उसे 55199 पर मैसेज करे. 

अभी-अभी: मायावती ने भाजपा पर लगाया फिर नया आरोप

– इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जहां लिखा होगा. आपके द्वारा सिम को अपग्रेड करने की अनुमति मिल गयी है. 

-ऐसा करने के बाद अपने नए सिम को फ़ोन में लगा ले. इसके एक्टिव होने के बाद यूजर को 4G डाटा 10 दिनों के लिए मिलेगा. आपको बता दे वोडाफ़ोन की 3g सिम को अपग्रेड करने पर 4GB 4G डाटा दिया जा रहा है. 

 

Related Articles

Back to top button