फीचर्डव्यापार

करोड़पति बनने का सबसे सटीक फॉर्मूला, खरीदें रिलायंस का एक शेयर

यदि आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको 1977 में बस इतना करना था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर खरीद लेते. यदि आप ऐसा कर चुके हैं और अभी भी आपके पास रिलायंस का शेयर मौजूद है तो आपके लिए जानना जरूरी है कि 1977 से लेकर अभीतक में प्रति 2.5 साल में आपका पैसा दोगुना बढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले

करोड़पति बनने का सबसे सटीक फॉर्मूला, खरीदें रिलायंस का एक शेयररिलायंस के 1 शेयर ने बनाया करोड़पति

मुकेश अंबानी ने बताया कि इन 40 साल के दौरान 70 करोड़ रुपये की कंपनी आज 30 हजार करोड़ रुपये की हो चुकी है. इसे एक शेयर की नजर से देखें तो यदि 1977 में आपने कंपनी में 1000 रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में आपका एक हजार रुपया 16,54,503 रुपये हो चुका होता. गौरतलब है कि 1977 में आए रिलायंस आईपीओ में निवेशकों को न्यूनतम 10 शेयर आवंटित किए गए थे.

10 करोड़ से 5 लाख करोड़ का मार्केट कैप

यदि 1977 में आपने कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये की रकम खर्च की होती तो 2017 में आपकी रकम 1 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर चुकी होती. कंपनी का मार्केट कैपिटेलाइजेशन में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है. 1977 में 10 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटेलाइजेशन वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50 हजार गुना का इजाफा हो चुका है और फिलहाल वह 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने अपनी ये इच्छा भी पति संग की पूरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 40 वार्षिक जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए कंपनी समूह के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने कंपनी की बीते 40 साल की उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता और रिलायंस संस्थापक धीरू भाई अंबानी और अपनी मां कोकिला बेन को दिया.

चालू वित्त वर्ष में कंपनी की रफ्तार

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार कर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 28 फीसदी उछलकर 9,108 करोड़ रुपये रहा. रिफाइनरी और पेट्रो-रसायन मार्जिन बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 9,108 करोड़ रुपये (30.8 रुपये प्रति शेयर) रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में 7,113 करोड़ रुपये (24.1 रुपये प्रति शेयर) था.

Related Articles

Back to top button