कर्नाटक ट्रेन हादसे में दो की मौत, आठ घायल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कलबुर्गी (कर्नाटक) : मुंबई जा रही एक ट्रेन के नौ डिब्बे कर्नाटक के कलबुर्गी के निकट पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यह हादसा कलबुर्गी से लगभग 20 किलोमीटर दूर मार्तुर गांव स्टेशन में हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, सिकंदराबाद से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के मार्तुर स्टेशन पर पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। सिंह ने बताया कि देर रात सवा दो बजे के आसपास ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और घायल लोगों को महाराष्ट्र के सोलापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुलबर्ग का हेल्पलाइन नंबर 0847-2255066, 2255067, सिकंदराबाद का नंबर 040-27700968, सोलापुर का नंबर 0217-2313331, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नंबर 022-22694040, लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 022-25280005 और कल्याण का नंबर 0251-2311499 है।