राष्ट्रीयलखनऊ

सपा ने की योगी पर प्रतिबंध लगाने की मांग

yogi aditynathलखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर भाजपा नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान में यदि चुनाव आयोग ने योगी पर रोक नहीं लगाईं तो सपा नेतृत्व से बात करके जल्द ही रणनीति तय की जायेगी। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने ‘लव जिहाद’ के मुद्दे को तूल पकड़ाकर साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने में जुटे गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पार्टी अब उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की मांग भी करती है। उन्होंने कहा कि योगी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से जहरबुझे बयान दे रहे हैं। चौधरी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि योगी आदित्यनाथ के बयान का संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। देखते हैं कि आयोग क्या करेगा। हम इस बात का इंतज़ार करेंगे। चौधरी ने कहा कि मथुरा में भी ‘लव जेहाद’ के मुद्दे से एक रणनीति के तहत दिखावे के तौर पर पीछा छुड़ा लिया है। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे रहकर वह विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे अपने सहयोगी संगठनों के जरिये इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button