टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा—नारे लगाने हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ लगाओ

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू पहुंच गए है। वह दो दिवसीय यात्रा पर बेंगलुरू और तुमकुरू में रहेंगे। इस दौरान वह रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह फिलहाल तुमकुर में सिद्धगंगा मठ में एक सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से लेकर भारत की 21वीं सदी की शुरुआत को लेकर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि आज मैं संत समाज से तीन संकल्पों में सक्रिय सहयोग चाहता हूं।पहला-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को महत्व देने की अपनी पुरातन संस्कृति को हमें फिर मजबूत करना है। दूसरा, प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा और तीसरा, जल संरक्षण, जल संचयन के लिए जनजागरण में सहयोग। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने हमेशा संतों को, ऋषियों को, गुरुओं को सही मार्ग के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में देखा है। न्यू इंडिया में भी सिद्दागंगा मठ, आध्यात्म और आस्था से जुड़े देश के हर नेतृत्व की भूमिका अहम है। प्रधानमंत्री न कहा कि अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उसे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदू-दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए।

उन्होंने कांग्रेस की नीति को लेकर उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का गठन धर्म के आधार पर किया गया था, वहां धार्मिक अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा था। उत्पीड़ितों को शरणार्थी के रूप में भारत आने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं, इसके बजाय वे इन शरणार्थियों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं। कर्नाटक के तुमकुरु में श्रीसिद्धगंगा मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने 21 वीं सदी के तीसरे दशक में नई ऊर्जा और नए जोश के साथ प्रवेश किया है। आपको याद होगा कि पिछले दशक की शुरुआत के समय देश में किस तरह का माहौल था। लेकिन यह तीसरा दशक उम्मीदों और आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरू हुआ है।

Related Articles

Back to top button