फीचर्ड

कर्फ्यू हटते ही कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा,

kashmir_1472625313कश्मीर घाटी में कर्फ्यू हटते ही बुधवार को हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। इस दौरान एक युवक के मौत की खबर आ रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के लाडोरा इलाके में लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे। इसी दौरान भीड़ में से कुछ युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।
शुरूआत में सुरक्षा बलों ने संयम बरता लेकिन जब स्थित नियंत्रण से बाहर होने लगी तो जवानों ने आंसू गैसे के गोले दागे और हवाई फायरिंग की। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हिंसा के देखते हुए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ी को इलाके में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button