ज्ञान भंडार
कश्मीर घाटी में बवाल की आशंका की चलते कर्फ्यू जैसे हालात,
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को जुमें की नमाज के बाद बवाल की आशंकाओं के मद्देनजर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। शुक्रवार को श्रीनगर समेत घाटी के कई जिलों में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गईं हैं। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के पुराने शहर वाले इलाकों में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा श्रीनगर के रैनावारी, नौहट्टा, खान्यार समेत पुराने शहर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां भी लगाई गई है। घाटी में पाबंदियों के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
गौरतलब है कि घाटी में उपद्रवियों ने वीरवार को एक पंचायत घर और एक स्कूल को फूंक दिया था। आंसू गैस के गोले लगने से घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई। श्रीनगर के पुराने शहर में देर शाम कई वाहनों पर पथराव किए जाने से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गईं। इस बीच घाटी में कई स्थानों पर दुकानें खुलीं। सड़कों पर सार्वजनिक वाहन भी देखे गए।