मनोरंजन

कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, बोले- 370 एक कैंसर था

केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। इस निर्णय से लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है और दोनों अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे। मोदी सरकार के इस फैसले को विश्व मीडिया ने एक बड़ा कदम बताया हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों सरकार के इस फैसले का स्वागत किया तो वहीं पाकिस्तनी एक्टर्स इसके खिलाफ नजर आए।

इस बीच एक्टर अनुपम खेर ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की। ANI को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा, ‘आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जाएगा। अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘एक कश्मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है। 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया।’

इससे पहले अनुपम खेर ने लिखा था- ‘कश्मीर का हल निकलना शुरू हो गया है।’ फिलहाल इन दिनों अनुपम न्यूयॉर्क में अपने शो न्यू एम्सटर्डम नाम के अमरीकी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button